पाठ 1
भौतिकी (physics)
* विद्युत कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर - विद्युत दो प्रकार के होते हैं।
1) स्थिर विद्युत
2) विद्युत धारा
1) स्थिर विद्युत - विद्युत की वह शाखा जिसमें हम स्थिर आवेश और उसके अगल-बगल उत्पन्न प्रभाव के बारे में अध्ययन करते हैं उसे स्थिर विद्युत कहते हैं।
जैसे - वैद्युत बल, विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, विद्युत विभव इत्यादि यह सभी स्थिर विद्युत के प्रभाव है।
2) विद्युत धारा - विद्युत की वह शाखा जिसमें किसी चालक में बहने वाली प्रति सेकंड आवेश की मात्रा विद्युत धारा कहा जाता है।
* परमाणु (atom) - किसी पदार्थ के सबसे सूक्ष्म कण को परमाणु कहते हैं। परमाणु को एक गोलाकार ठोस का माना गया है। परमाणु का आकार लगभग (10) के पावर -10m की कोटी की होती है। जैसे- (10)-10m
* परमाणु की खोज किसने किया था?
उत्तर - जॉन डाल्टन
* नाभिक (Nucleus) - परमाणु के मध्य भाग को परमाणु का नाभिक करते हैं।
* परमाणु के नाभिक का आकार लगभग 10 के पावर माइनस 10 मीटर की कोठी का होता है। जैसे- (10)-10m
*परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन स्थिर होता है।
* परमाणु के नाभिक का खोज किसने किया था?
उत्तर - रदरफोर्ड
* Size of atom = (10) पावर 5× Size of nucleus
* कक्षा (Orbit) - परमाणु के नाभिक के चारों ओर का वह वृत्ताकार पथ जिसमें इलेक्ट्रॉन लगता घूमते रहता है उसे कक्षा कहते हैं । कक्षा के क्रमश: - K, L, M, N, O, ........
* नाभिक का घनत्व कितना होता है?
उत्तर - लगभग (10) पावर 17 kgm पावर -3
* परमाणु के मौलिक कण - परमाणु के मुख्य तीन मौलिक कण है जो निम्नलिखित हैं।
a) इलेक्ट्रॉन b) प्रोटॉन c) न्यूट्रॉन
a) इलेक्ट्रॉन - किसी परमाणु के अंदर नाभिक के चारो ओर वृत्ताकार कक्षाओं में घूमते हुए ऋण आवेशित कण को इलेक्ट्रॉन कहते हैं।
b) प्रोटॉन - प्रोटॉन किसी परमाणु के अंदर नाभिक में उपस्थित रहता है । जो एक धन आवेशित +1.6×10 पावर -19C होता है।
c) न्यूट्रॉन - न्यूट्रॉन किसी परमाणु के अंदर नाभिक में उपस्थित रहता है । न्यूट्रॉन एक उदासीन कण है अर्थ न्यूट्रॉन पर आवेश का मान शून्य होता है।
A) इलेक्ट्रॉन
* C.G.S पद्धति में इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान 4.8×10 पावर -10es होता है।
* आवेश का परिमाण कभी भी ऋण आत्मक नहीं होता है।
* इलेक्ट्रॉन के आवेश का मान सबसे पहले R.N मिलिकॉन ने तेल बूंद द्वारा प्रयोग किया था ।
* इलेक्ट्रॉन का खोज किसने किया था?
उत्तर - जे जे थॉमसन
* प्राकृतिक में न्यूनतम आवेश एक इलेक्ट्रॉन का आवेश है, जो कि प्रोटॉन के आवेश के बराबर होता है और इससे कम आवेश का कोई भी कण जात नहीं है।
इलेक्ट्रॉन के आवेश को इकाई ऋण आवेश (-1) माना जाता है।
* प्रत्येक इलेक्ट्रॉन तीन डाउन करके से मिलकर बना होता है।
B) प्रोटॉन
* प्रोटॉन के आवेश का परिमाण इलेक्ट्रॉन के आवेश के परिमाण के बराबर होता है।
* प्रोटॉन का द्रव्यमान 1.673×10 पावर -27 kg होता है
* प्रोटॉन का खोज किसने किया था?
उत्तर - गोल्ड स्टीन
* एक प्रोटोन दो अप क्वर्क तथा एक डाउन क्वार्क से मिलकर बना होता है।
* परमाणु के नाभिक में एक से अधिक प्रोटोन नाभिकीय बल से बंधे होते हैं।
C) न्यूट्रॉन
* न्यूट्रॉन का खोज किसने किया था?
उत्तर - जेम्स चैडविक
* न्यूट्रॉन का द्रव्यमान mn = 1.673×10 पावर -27kg होता है।
* एक इलेक्ट्रॉन दो डाउन क्वार्क तथा एक अप क्वार्क से मिलकर बना होता है।
* न्यूट्रॉन और पोट्रोन के द्रव्यमान लगभग बराबर होता है इसलिए न्यूट्रॉन और पोट्रोन के द्रव्यमान का अनुपात का मान लगभग 1.0012 होता है।
* न्यूट्रॉन और पोट्रोन के द्रव्यमान का अंतर का मान 0.002kg होता है।
* न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का अंतर कमान लगभग 1.67409kg होता है ।
* इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन और न्यूट्रॉन में सबसे हल्का कौन इलेक्ट्रॉन तथा सबसे भारी कौन न्यूट्रॉन होता है।
* द्रव्यमान का घटता क्रम - mn>mp>me
* द्रव्यमान का बढ़ता क्रम - me<mp<mn