नोट :- यह लड़का का दर्द भरी कहानी है बड़े ध्यान से पढ़ें और बताएं आपको कैसे लगा |
एक 8 साल के बच्चे की मां मर जाती है | तो उसका बाप दूसरी शादी कर लेता है, एक दिन वह बात अपने बेटे को अपने पास बुलाता है और पूछता है कि तुम्हारी नयी मां और पुरानी मां में क्या फर्क लगता है?
लड़का बहुत ही धीरे से कहता है कि मेरी पुरानी मां झूठी थी ! और नई मां सच्ची है !
लड़के का जवाब सुनकर आदमी हक्का-बक्का रह गया और उसने पूछा कि जिस मां ने तुम्हें जन्म दिया और पाल - पोस कर इतना बड़ा किया वह तुझे झूठी और कल कि आई हुई औरत तुझे सच्ची कैसे लगती है?
लड़का बोला :- पुरानी मां हमेशा कहती थी कि अगर तुम मस्ती करेगा तो मैं तुझे खाना नहीं दूंगी, मैं फिर भी खूब मस्ती करता था ! इसके बावजूद भी वह मुझे कहीं से ने कहीं से ढूंढ लाती और मुझे अपने हाथ से खाना खिलाती थी ! और मेरी नई मां भी यही कहती है कि अगर तुम मस्ती करेगा तो मैं तुम्हें खाना नहीं दूंगी, और आज मैं सच में 3 दिन से भूखा हूं |
Note :- इस कहानी आपको कैसे लगी। Comment मैं जरूर अपना राय बताया
Thanks
Tags:
Kahaniya